रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक मासूम बच्ची एक हवसी का शिकार हो गई। मामला राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना इलाके के भावना नगर का बताया जा रहा है,जहां आरोपी दिवाकर तांडी उम्र 40 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर,अवंती विहार ने घर पर अकेली पाकर 14 वर्षीय नाबालिक मासूम का बलात्कार कर उसे किसी को भी इस घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने घर में अकेली पाकर 14 वर्षीय नाबालिग के मुंह पर कपड़ा ठूंसकर रेप किया। घटना के दौरान पीड़िता की मां लोगों के घरों में काम करने गयी हुई थी। शाम पर घर पहुंचने पर मासूम ने अपनी मां से इस घटना का जिक्र किया, जिसके बाद थाना पहुंचकर बच्ची के परिजनों ने आरोपी दिवाकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी दिवाकर को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है। बता दें कि दिवाकर मिस्त्री का काम करता है, पुलिस ने उसकी खिलाफ बलात्कार सहित पास्को एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।