रायपुर: राजनितिक गलियारों में आये दिन बयानबाज़ी का सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर पक्ष विपक्ष में बयान दिए जाते है। कांग्रेस संचार कमिटी के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार ने धान खरीदी,चाँवल, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ एवं तमाम ऐसे मामलों में लगातार राजनैतिक कारणों से छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया है। संचार प्रमुख ने आगे कहा कि ये एक पक्षपातपूर्ण कार्यवाही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को केंद्र के द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। उनके अनाज का सही मूल्य नहीं दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने समय समय पर बारदाना खरीदी , धन खरीदी के मामलों में पक्षपाती पूर्ण व्यवहार किया है, छत्तीसगढ़ का किसान अपनी मेहनत का पूरा दाम नहीं ले पा रहा है। केंद्र सरकार ने कहा की यदि हम 2500 धान का मूल्य देंगे तो आपके चांवल को नहीं रखेंगे , कभी जूट बोरे के मामलों में पक्षपाती रैवैया अपनाया है।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता दलीय प्रतिबद्धता के कारण लगातार छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ खड़े रहते हैं। जब-जब भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ निर्णय लेती है तो भाजपा के राज्य के सांसद विधायक राज्य के वरिष्ठ नेता मोदी-शाह के डर के कारण राज्य की जनता के पक्ष में जुबान नहीं खोलते। धान के मूल्य, चावल की कटौती, वैक्सीन की कटौती सभी में भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता राज्य की जनता के साथ नहीं रहे। समय आ गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति अपने रवैये को सुधारें। छत्तीसगढ़ के मजदूर, किसान, व्यापारी हर वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ करना बंद करें।