प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के पोस्टमार्टम के दौरान शुरुआती जांच में पता चला है, कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है। जानकारी के अनुसार आगे की जांच के लिए महंत नरेंद्र गिरि का विसरा सुरक्षित रखा गया है। पांच डॉक्टरों की टीम ने महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम का प्रत्यक्ष पराम स्वरुप पोस्टमार्टम की शुरुवात से लेकर अंत तक वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। पोस्टमार्टम के पैनल में डॉक्टर लाल जी गौतम, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, डॉक्टर बादल सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार राय शामिल थे। इसी के साथ पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है।
जानकारी के अनुसार थोड़ी देर में उन्हें भू समाधि दी जाएगी। इस दौरान साधु को समाधि वाली स्थिति में बिठाकर ही उन्हें विदा दी जाती है,जिस मुद्रा में उन्हें बिठाया जाता है, उसे सिद्ध योग की मुद्रा कहा जाता है। आमतौर पर साधुओं को इसी मुद्रा में समाधि देते हैं। महंत नरेंद्र गिरि की समाधि भी इसी तरह होगी।