Home छत्तीसगढ़ RAIPUR BREAKING : रसोई ईंधन से गैस चुराते व्यक्ति को खाद्य विभाग...

RAIPUR BREAKING : रसोई ईंधन से गैस चुराते व्यक्ति को खाद्य विभाग ने रांगे हाथो पकड़ा, इंडेन गैस एजेंसी के स्टाफ ने सील लगे सिलेंडरों से चुराया गैस… आरोपी गिरफ्तार

0

रायपुर: राजधानी में उरला स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी में खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाही की है। खाद्य विभाग ने सील लगे रसोई गैस सिलेंडरों में से गैस निकालते हुए उरकुरा स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी के स्टाफ रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।बता दे की खाद्य विभाग को लगातार जानकारी मिल रही थी कि जब से गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई है तब से कई गैस एजेंसी अवैध गैस बनाने का काम कर रही है. इस जानकारी के बाद टीम ने राजधानी रायपुर के आउटर में उरला स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा, जहां उन्होंने एक स्टाफ कोसील लगे स्लेंडर में से गैस निकालते रंगे हाथों धर दबोचा। खाद्य विभाग की टीम ने 1 ट्रक , 3 डिलिवरी वाहन सहित 350 खाली सिलेंडर को जब्त किया है।

बताया जा रहा हैं कि लंबे समय से एलपीजी सिलेंडर से गैस निकालने का काम चल रहा था। ग्राहकों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। वहीं विरोध करने पर एजेंसी स्टाप ग्राहकों के साथ मारपीट करने पर उतार हो जाते थे। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।