RAIPUR : सितम्बर के महीने में मानसून ज्यादा सक्रिय हो गया है ऐसा लग राग रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिन से समय-समय पर बारिश हो रही है। कभी तेज धुप तो कभी जमकर झमाझम बारिश से राजधानी तरबतर हो जा रही है। राजधानी रायपुर में भी शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जो 4 बजते ही झमाझम बरस पड़े। तकरीब आधे-पौन घंटे तक तेज गर्जना के साथ हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। निचली बस्ती के कई घर पानी में डूब गए। मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके अलावा प्रदेश के 13 अन्य जिलों में भी बारिश की आशंका जताई थी। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को वर्षा हुई। पानी गिरने से राजधानी की सडकों में पानी भर आया जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गया।
मंत्री बंगले का दीवार गिरा
राजधानी रायपुर में बारिश इतनी तेज थी कि कई घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं प्रदेश गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले के पिछले हिस्से का दीवार भी ढह गया। वहीं नालियों का पानी भी सड़कों पर आ पसरा, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई। दीवार गिरने से किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है, हालांकि दीवार के नीचे खड़े कार को जरूर नुकसान पहुंचा है। तेज बारिश से रायपुर की नालियों से पानी सड़कों पर आ पसरे। शहर के बांसटाल, मौदहापारा थाने के पीछे, शहीद स्मारक के सामने सड़कों पर पानी भर गया, वहीं अवंती विहार, जल विहार कॉलोनी, तेलीबांधा और पचपेड़ी नाका इलाकों में भी जलभराव की समस्या बन गई है। हर बार की बारिश में इन इलाकों में जलभराव होता है, बावजूद इसके नगर निगम की ओर से इसके लिए खास उपाय नहीं किए जाते।
देरी से जाएगा मानसून
मौसम विभाग की मानें को इस बार मानसून की विदाई थोड़ी देर से होगी, जो किसानों के साथ-साथ प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अगर मानसून इस महीने तक टिका रहा और बरसात होती रही तो बड़ा संकट टल जाएगा। त्तीसगढ़ में मानसून की बिदाई की कोई निश्चित तिथि नहीं है। सामान्य तौर पर 1 जून से 30 सितम्बर तक का मानसून सीजन माना जाता है। एक अक्टूबर से होने वाली वर्षा पोस्ट मानसून बरसात कही जाती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, कोण्डागांव, कांकेर और नारायणपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है.