बिलासपुर : जिला यादव समाज बिलासपुर की बैठक आज दिनांक 12 सितम्बर को धन्नू यादव सम्भागीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में श्री कृष्णाधाम भवन इमलीपारा में सम्पन हुई। इस बैठक में 29 अगस्त को आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की समीक्षा कर कार्यक्रम के लिए प्राप्त सहयोग राशि एवं हुई खर्च का विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह की द्वितीय रविवार को आवश्यक रूप से समाज की बैठक रखी जाएगी। सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, प्रति वर्ष युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त थानेदार के.एल.यादव को सरंक्षक, भरत यादव को युवा जिलाध्यक्ष, शरद यादव को युवा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष जसवंत यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, रामकुमार यादव, सनत यादव, नगर अध्यक्ष दुर्गेश यदु, कन्हैया लाल यादव, छोटेलाल यादव, प्रेमलाल यादव, चंद्रिका यादव, नन्हे यादव, रामचरण यादव, तेरस यादव, कीर्ति यादव, जी. आर. यादव, रामसनेही यादव, महिला विंग से सम्भागीय अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या यादव, नगर अध्यक्ष श्रीमती विनीता यादव, श्रीमती किरण यादव, उपस्थित थे।