Home छत्तीसगढ़ Raipur :गणेश विसर्जन को लेकर नगर निगम मुस्तैद, महापौर एजाज ढेबर ने...

Raipur :गणेश विसर्जन को लेकर नगर निगम मुस्तैद, महापौर एजाज ढेबर ने मौके का लिया जायजा, देखे VIDEO…

0

रायपुर : राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी होने के बाद इस साल घर- घर में बप्पा विराजमान हुए है। वही गणेश विसर्जन को लेकर नगर निगम पूरी तरह मुस्तैद है।आपको बता दें कि विसर्जन के समय हर वर्ष काफी धूम – धाम से भक्त लीलामय होकर विसर्जन करते हैं, मगर इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सुरक्षा को देखते हुए इन सभी गतिविधियों पर कढ़ाई से पालन करवाते हुए विसर्जन किया जायेगा। रायपुर शहर की आम जनता द्वारा विसर्जन की व्यवस्था रायपुर नगर पालिक निगम के द्वारा महादेव घाट में कुंड बनाकर की गई है ,जहां आज महापौर एजाज ढेबर ने निरीक्षण किया।

मीडिया को जानकारी देते महापौर एजाज ढेबर ने बताया की आज विसर्जन कुंड का दौरा किया उन्होंने कहा की जिस तरीके से नगर निगम की पूरी व्यवस्था रहती है । वह लाइट और कैमरे की व्यवस्था का निरीक्षण किया जिस तरह से पिछले साल गणेश विसर्जन को लेकर रायपुर शहर की जनता ने साथ दिया था ,उसी प्रकार इस बार भी नगर निगम का सहयोग करने की अपील की है।

उन्होंने कहा की पिछली बार नगर निगम द्वारा अस्थाई कुंड बनाया गया था। इस बार भी अस्थाई कुंड बनेगा। गणेश विसर्जन वही किया जायेगा जहाँ नगर निगम द्वारा अस्थाई विसर्जन कुंड बनाया गया है।