रायपुर : राजधानी रायपुर के युवा एवं लोकप्रिय महापौर एजाज ढेबर ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में आयोजित 111 वीं कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने लखनऊ रवाना हुए ।
http://rknewsnow.com/?p=44486
बता दें कि महापौर एजाज ढेबर की लोकप्रियता एवं जनहितैषी कार्यों को देखते हुए उन्हें ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स में राष्ट्रीय सचिव बनाया है। मीडिया को जानकारी देते हुए महापौर ढेबर ने कहा कि “यह अत्यंत गर्व का विषय है कि एक मुझ जैसे युवा को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स ने राष्ट्रीय सचिव के पद देकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है । आयोध्या में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने मैं जा रहा हूँ। जहां आगामी रणनीति तय की जाएगी, उन्होंने कहा की इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। कॉउंसिल ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।