Home Uncategorized रायपुर : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,भावना नगर में बड़े ही धूमधाम से...

रायपुर : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,भावना नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हरतालिका तीज पर्व , महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर की भगवान शिव की आराधना

0

रायपुर : राजधनी रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,भावना नगर में स्थित शिव मंदिर में आज सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी थी। सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की दीर्घायु की कामना लेकर भगवान शिव के मंदिर पहुंच विधि विधान से पूजा अर्चना की। अवसर था हरतालिका तीज पर्व का जहाँ कुँवारी लडकियां अपने मनपसंद वर तथा सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घायु के लिए कठिन निर्जल 24 घंटे का व्रत रखती है , और भगवान् शिव की आराधाना करती है। आज ऐसा ही नज़ारा राजधानी के हर शिव मंदिर और घरों में देखने को मिला। बेटियां अपने मायके आकर ये व्रत रखती है और रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन में समय व्यतीत करती है।

बता दें कि हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार 9 सितंबर को यह पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। पूरे दिन निर्जल ,निराहार इस कठिन व्रत को किया जाता है और रात्रि जागरण कर शिव और पार्वती की आराधना की जाती है। दूसरे दिन गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में महिलाओं ने अपने घरों में एक समूह बनाकर पूजा अर्चना की तथा रात्रि जागरण भी किया। चतुर्थी पर भावना नगर कॉलोनी में गणेश की प्रतिमा रखी जाएगी। पूरी कॉलोनी मिलकर बड़े ही धूमधाम से हर पर्व का आयोजन करती है।