बिलासपुर। जान्जगीर जिला सरपंच संघ द्वारा आज नगर के ड्रीम पाईंट होटल मे सरपंच संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलौदा ब्लाक के सरपंच संघ के अध्यक्ष रमाकान्त साहू एवं जान्जगीर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष राजा जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय को पुष्प गुच्छ भेटकर उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं जिले के सरपंच संघ के सभी ब्लाक अध्यक्षों ने भी श्री उपाध्याय का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का सादर धन्यवाद् है कि मुझे आप लोग अपना सर्वसम्मति से प्रदेश का मुखिया चूना सरपंच संघ एक परिवार है जिसे हम सब को संजोकर चलना होगा तभी हम सब सफल हो पायेंगे ,बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रदेश के समस्त सरपंचो के हित मे बात रखी जाएगी। तखतपुर सरपंच संघ के सरंक्षक लक्ष्मी जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अभी कोरोना महामारी के कारण अपने अपने पंचायतों में जो विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया । मुझे आशा और उम्मीद है कि आप सबकी सहयोग से बेहतर कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती शशि जगत,श्रीमती मोनिका चंदेल,नीरज खुटे,सरोज खुटे,छोटेलाल भारद्वाज, लोचन साय,हरप्रकाश धीवर,प्रियंका गबेल,अनिल साहू,प्रमोद साहू,राजूओंगर,दिनेश मिरी ,लोकेश भारद्वाज आदि सहित जान्जगीर जिला सरपंच संघ के सभी ब्लाक अध्यक्ष सहित सरपंच बड़ी संख्या मे उपस्थित थे ।