Home छत्तीसगढ़ नव पदस्थ एसपी ने पुलिस विभाग में कसावट लाने की कवायद शुरू...

नव पदस्थ एसपी ने पुलिस विभाग में कसावट लाने की कवायद शुरू कर दी, 3 टीआई- 3 एस आई को किया स्थानांतरण

0

अंबिकापुर – सरगुजा एसपी ने आदेश जारी किए है। सरगुजा में नए एसपी ने पदभार संभालते ही पुलिस विभाग में कसावट लाने की कवायद शुरू कर दी है। एसपी अमित तुकाराम कांबले ने सरगुज़ा के नए एसपी के रूप में पदभार करने के पहले ही दिन कोतवाली प्रभारी तरसीला टोप्पो को लाइन अटैच कर दिया था। वही आज 6 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमे 3 निरीक्षक और 3 उप निरीक्षक शामिल हैं।

धौरपुर और बतौली थानेदारों को लाईन रवानगी दे दी गई है। जबकि तीन थानों में नई पदस्थापना की गई है। 3 टीआई और तीन सब इंस्पेक्टरों के पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। धौरपुर टीआई सिरिल एक्का और बतौली टीआई मनीष धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है। रामनगीना यादव को केदमा से दरिमा, धीरेंद्र नाथ दुबे को थाना कमलेश्वर से चौकी प्रभारी केदमा जबकि थाना लखनपुर में तैनात सुरेश चंद्र मिंज को लाईन रवानगी दी गई है।

जारी आदेश में सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि निम्नलिखित अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश पर्यन्त उनके नाम के सम्मुख दर्शित नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया जाता है।