रायपुर, राज्य ब्यूरो। आंध्र प्रदेश कैडर की 2018 बैच की आइएएस प्रतिष्ठा मेमगाई छत्तीसगढ़ आएंगीं। आंध्र प्रदेश सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले दो-तीन दिन में वे छत्तीसगढ़ में आमद दे देंगीं। प्रतिष्ठा छत्तीसगढ़ कैडर के आइएएस संबित मिश्रा की पत्नी हैं।
मिश्रा भी 2018 बैच के आइएएस हैं और भी धरमजयगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) हैं। विवाह के आधार पर ही प्रतिष्ठा का कैडर बदला गया है। बता दें कि आइएएस कैडर आवंटन नियम में यह व्यवस्था है कि पति-पत्नी यदि अलग-अलग कैडर (राज्य) में हैं तो दोनों में से कोई एक अपना कैडर बदल सकता है।
छत्तीसगढ़ में पांचवीं आइएएस दंपती
प्रतिष्ठा के छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद राज्य कैडर में पांच आइएएस दंपती हो जाएंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए निधि छिब्बर और विकासशील पति-पत्नी हैं। दोनों 1994 कैडर के हैं। 1995 बैच के गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर, 2004 बैच के अलरमेल मंगई डी और अंबलगन पी के अलावा 2010 बैच की रानू साहू व जेपी मौर्य भी पति-पत्नी हैं।