Home Uncategorized केंद्रीय विद्यालय वर्धा में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

केंद्रीय विद्यालय वर्धा में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0

वर्धा (महाराष्ट्र) :
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सात दिवसीय डिजिटल योग अभियान का आयोजन 15 जून से 21 जून किया गया । इसके अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। विद्यालय स्तर पर योग के संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेश कुमार के द्वारा किया गया . उन्होंने योग अभियान व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित कार्यक्रमों की विधिवत कार्ययोजना विद्यार्थियों को प्रदान की। क्रियाकलापों की श्रृंखला में लगातार पूरे सप्ताह योग के विद्वानों व योग शिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने अभ्यास करके पूर्ण किया। ऑनलाइन योग क्विज का आयोजन 18 जून को सभी विद्यार्थियों व 21 जून को सभी शिक्षकों के लिए किया गयाI इस वर्ष योग अभियान व योग दिवस का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन के विभिन्न संभागों व मुंबई संभाग की ओर से प्रतिदिन सुबह 8:00 से 9:00 तक लाइव योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतिमाह की तरह इस माह भी फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत योग से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों को किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय वर्धा की प्राचार्य श्रीमती संध्या निमजे ने बच्चों को आशिर्वचन प्रदान किये व योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाने को प्रेरित किया। शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने के लिए अभिप्रेरित किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।