Home छत्तीसगढ़ पांडादाह मंडल में पंडित श्यामा पसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पहुंचे दिग्गज...

पांडादाह मंडल में पंडित श्यामा पसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पहुंचे दिग्गज नेता

0
पांडादाह मंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस में कार्यक्रम हुआ संपन्न।
 पांडादाह। भाजपा के प्रदेश संगठन व जिला संगठन के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले के सभी मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत पांडादाह मंडल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांडादाह के जगन्नाथ मंदिर परिसर के भवन में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, पूर्व जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री सावन वर्मा, राजनांदगांव भाजपा नेत्री आभा तिवारी व जिला पंचायत के सभापति घम्मन साहू पहुंचे।
 कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण  किया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बिसेशर साहू, कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन, महामंत्री नरेंद्र वर्मा, विश्राम वर्मा,करिया साव, टिलेश्वर साहू, नरोत्तम सिन्हा, संतोष कर्ष,तोप सिंह राजपूत,संजय यदु,मानिक टंडन सहित पांडादाह मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।