बिलासपुर । मानवता के उपासक सिद्धांत वादी राष्ट्रवादी विचारधारा जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस 24 जून को संगोष्ठी आयोजित कर बिलासपुर भाजपा दक्षिण मंडल में मनाया,
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन कर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्वर्गीय मुखर्जी जी के जीवन काल के कुछ उद्देश्य एवं उनके दिखाए गए मार्गों पर संगोष्ठी मैं मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि संस्कृतिक राष्ट्रवाद के जिन आदर्शों पर भारतीय जनता पार्टी चलती है ऐसे भारत माता के सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस पूरे राष्ट्र में मनाया जा रहा है स्वर्गीय मुखर्जी जी सच्चे अर्थों में युगपुरुष थे उनका विचार राष्ट्रीय चिंतन अखंड भारत निर्माण और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण था उनके दिखाए मार्ग पर आज वर्तमान भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है मुखर्जी जी के आदर्शों का जिक्र सबसे जरूरी है कि हम हमारी राष्ट्रीय पहचान के बारे में सोचे जिनके बिना आजादी का अर्थ ही नहीं होता अगर वह हमारी संस्कृति की अभिव्यक्ति का साधन बन जाए इन्हीं उद्देश्यों को मद्दे नजर रखते हुए भारत देश के विकासात्मक रूप से आगे बढ़ते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महापुरुषों के सपनों को साकार किया जा रहा है जनसंघ की स्थापना के बाद धीरे धीरे युग पुरुषों के आदर्शों पर चलते चलते स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार के बाद वर्तमान समय में माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार आज भारतीय जनता पार्टी लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में विद्यमान हैं यह सब स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के आदर्शो और दिखाए हुए मार्गों का परिणाम है।
मंडल प्रतिनिधि धीरेंद्र केसरवानी ने संगोष्ठी में संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अखंडता के लिए अपने प्राणों की बलिदानी देने वाले नेता महान चिंतक श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक राष्ट्र एक विधान का नारा दिया देश की अखंडता और अस्मिता के लिए अपने प्राणों की बलिदानी दी उनका त्याग और समर्पण और उनके आदर्श युग युगांतर तक आने वाली पीढ़ियां मार्गदर्शन करते रहेंगे।
संगोष्ठी के उपरांत सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई आगामी सप्ताह में प्रत्येक शक्ति केंद्र बुथ स्तर तक स्वच्छता अभियान संदेश के साथ साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम की योजना बनाई गई ,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल धीरेंद्र केसरवानी अमित तिवारी नारायण गोस्वामी श्रीमती शोभा कश्यप मोनू रजक जितेंद्र अंचल केदार खत्री अभिजीत मित्रा ओंकार केसरवानी मनीष गुप्ता नवीन मसीह विकास एंथोनी प्रदीप वर्मा जवाहर बांध कर राजेंद्र सिंह साहिल कश्यप अभिषेक राज ऋषि उपाध्याय राजेश साहू अंकित गुप्ता श्रीमती लक्ष्मी साहू पार्षद श्रीमती रश्मि साहू श्रीमती दीपशिखा यादव श्रीमती मीना गोस्वामी श्रीमती नीलम जयसवाल श्रीमती पायल खत्री श्रीमती कविता वर्मा श्रीमती मंजुला सिंह श्रीमती वंदना तिवारी श्रीमती रीना गोस्वामी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।