बिलासपुर। राष्ट्र विरोधी व धर्म विरोधी भावना भड़का कर उनका दुष्प्रचार करने राष्ट्र विरोधी व धर्म विरोधी भावना भड़का कर उनका दुष्प्रचार करने वाले “अनोप मंडल/अनूप मंडल संगठन पर प्रतिबंध लगाने माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन कलेक्टर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को जैन समाज द्वारा सौपा गया। साथ ही जीपीएम जिले में शहर के बीच खुले आम मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जैन समाज जिला जीपीएम द्वारा ज्ञापन देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।
अनोप मंडल नाम ज्ञापन कलेक्टर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को जैन समाज द्वारा सौपा गया।साथ ही जीपीएम जिले में शहर के बीच खुले आम मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जैन समाज जिला जीपीएम द्वारा ज्ञापन देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।
अनोप मंडल अराजकतावादी असामाजिक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों का एक संगठन है जो मुख्यतः दीर्घकाल से राजस्थान गुजरात एवं वर्तमान में कुछ समय से महाराष्ट्र आदि अन्य राज्यो के शहरी व ग्रामीण इलाकों मे भी सक्रिय होकर शांति प्रिय व राष्ट्रसेवा में समर्पित जैन समुदाय के खिलाफ समाज मे उन्माद फैलाने के उद्देश्य से लंबे समय से आपराधिक गतिविधिया संचालित करता चला आ रहा है और इससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित होने के साथ हिंसात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।इसका प्रमुख उद्देश्य जैन समुदाय के धर्मविलम्बियों व वाणिज्यक समुदाय को निशाना बनाकर सामाजिक विघटन के साथ विभिन्न राज्यो में अराजकता के साथ हिंसावादी माहौल पैदा कर दहशतगर्दी फैलाना है।
यह संगठन गांव गांव में जाकर जैन समुदाय,जैन धर्म व जैन साधु साध्वियों के बारे में अनर्गल व अलूल जुलूल बाते करने के साथ कोरोनो का प्रादुर्भाव जैन समाज के मार्फत भारत द्वारा करने,अकाल दुर्भिक्षय,बाढ़ महामारी बीमारी आंधी-तूफान व भूकंप आदि समस्त प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं जैन समाज व बनियों द्वारा लाया जाने संबंधित अतार्किक व भ्रामक दुष्प्रचार करना तथा कॅरोना जीवनरक्षक वैक्सीनेशन कार्यक्रम को भारत की प्रजा को मारने का षणयंत्र होने संबंधित दुष्प्रचार के माध्यम से भोले भाले ग्रामीणों को भय व लालच से भड़काकर धार्मिक व सामाजिक उन्माद फैलाने के लिए गुप्त आर्थिक फंडिंग से अंजाम दे रहे है।अनोप मंडल के लोग सोशल मीडिया यू ट्यूब पर विभिन्न नामो से मैसेज व वीडियो ब्रॉडकास्ट कर खुलेआम विद्देश फैला रहे है।
जैन समाज से नीरज जैन ने कहा कि दशकों से अनोप मंडल ने कई स्थानों पर वाणिज्यिक समुदाय विशेष के खिलाफ हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई है।गत 30-40 वर्षों में राजस्थान राज्य में इस संगठन के विरुध्द अनेक मामले दर्ज हो चुके है हाईकोर्ट के आदेश भी हुए है पर अब तक इस अराजकतावादी संगठन पर कोई ठोस कार्यवाही न होने से ये निडर होकर अपना विस्तार देश के अन्य राज्यो में कर रहे है।अनोप मंडल की सभी राष्ट्रविरोधी,हिन्दू विरोधी जैन विरोधी गतिविधियों की वितारपूर्वक जानकारी एवं सभी दस्तावेज सबूत भारत भर के समस्त जैन समाज के शीर्ष संगठन “राष्ट्रीय जैन संघठन” के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री कार्यलय एवं माननीय गृहमंत्री कार्यालय को कलेक्टर माध्यम से प्रेषित किये गए है।
जैन धर्म व जैन संस्कृति विश्व की प्राचीनतम धर्म संस्कृति है जो विश्वकल्याण विश्वशांति का संदेश देने वाले भगवान महावीर के अहिंसा तत्व की परिचायक है।
इसके साथ ही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में शहर के अंदर खुले आम मांस ब्रिकी पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए भी कलेक्टर जीपीएम को सकल जैन समाज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और जल्द कार्यवाही नही होने की स्थिति में आंदोलन की बात भी जैन समाज द्वारा बोली गई।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अशोक जैन नितेश जैन विनीत जैन,सचिन जैन,संदीप सिंघई, अनिल जैन,नीरज जैन,सुकान्त जैन,उत्तम चंद जैन,संजय सिंघई,सुनील जैन,इंजीनियरिंग मनोज जैन,पप्पू जैन,विपिन जैन ,गौरव जैन एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित हुए।