बिलासपुर। बीज विकास निगम की लापरवाही से किसानों को परेशानी हो रही है। मानक बीज की जगह अमानक बीज का किसानों को वितरण किया गया। दरअसल बिलासपुर बीज विकास निगम के द्वारा किसानों को अमानक बीज का बहुतायत मात्रा में वितरण किया जा चुका है। जिसमें करगा , बदरा , काले दाने एवं खरपतवार निकल रहे हैं। जिले के किसान इस विषय को लेकर चिंतित हैं कि करें तो क्या करें?
देखें वीडियो..
इन सब विषयों की जानकारी होने पर भारतीय किसान संघ के जिले के अध्यक्ष धीरेन्द दुबे ने कृषि संयुक्त संचालक शिंदे से व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित कराया है। साथ ही धीरेन्द्र दुबे ने मांग किया है ऐसे अमानक बीज किसने खरीदा , किस कंपनी ने इसको बेचा, कितने किसानों को इसका वितरण किया गया, सबकी जांच होनी चाहिए एवं दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही किसानों को मानक बीज मुक्त में उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
देखें वीडियो..