Home छत्तीसगढ़ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ‘कल्पेश पटेल’ ने की कार्यकारिणी की...

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ‘कल्पेश पटेल’ ने की कार्यकारिणी की घोषणा

0


रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के मार्गदर्शन से महामंत्री द्वय अरुणधर दीवान एवं सतीष बेहरा की सहमति से आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कल्पेश पटेल ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सह संयोजक अनिल अग्रवाल(सीए), मनोज मिश्रा(आयकर वकील), संजय सिंह ठाकुर, महामंत्री सुभाष मंत्री, मीडिया प्रभारी लक्की भल्ला, सह मीडिया प्रभारी सतीष यादव, सो.मीडिया प्रभारी प्रतीक अग्रवाल, सह सो.मीडिया प्रभारी डोलनारायण पटेल को बनाया गया।

वहीं कार्यसमिति सदस्यों में अमित अग्रवाल(सीए), विजय सोनी (आयकर वकील एवं सेलटेक्स सलाहकार), सरोज यादव, दिनेश होता, मनोज साव, अखिल शर्मा, पदमा थवाईत, वीरेन्द्र गुप्ता, रामगोपाल पटेल, अषोक अग्रवाल, लेकरु देहरी, अषोक अग्रवाल, पुरषोत्तम गुप्ता, मुरलीधर पटेल, मनमोहन सिंह ठाकुर, हरीचरण अग्रवाल, दीनु यादव, दिनेष यादव, श्याम पटेल, ब्रजेष अग्रवाल, तानसेन पटेल, रामलाल सावड़िया शामिल हैं।