रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर से चयनित लोकप्रिय सांसद श्रीमती रेणुका सिंह भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री है तथा वे रामानुजगंज में ख्यातिप्राप्त इण्डेन के वितरक भी है उन्होंने भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को रसोई गैस वितरकों कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने तथा टीकाकरण में प्राथमिकता प्रदान करने का अनुरोध पत्र लिखा है। श्रीमती सिंह ने अपने पत्र में गैस वितरकों के कार्यों की सराहना करते हुए लिखा कि इस वैश्विक महामारी के दौर की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए वितरक एवं कर्मचारियों ने सातों दिन 24 घंटे दिन रात घर पहुंच सेवा का कार्य किया ।
श्रीमती सिंह छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों के वितरक और उनके कर्मचारियों कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता और कोरोना योद्धा का दर्जा देने का अनुरोध किया है। सांसद प्रतिनिधि राजेश तिवारी सूरजपुर ने बताया कि मंत्री महोदया ने व्यक्तिगत रूचि लेकर जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाने की जानकारी दी। एलपीजी ट्रेड वितरक समूह छत्तीसगढ के अनुरोध पर वितरकों की इस मांग के लिये सहयोग देने श्रीमती रेणूका सिंह व सांसद प्रतिनिधि राजेश तिवारी का सभी सदस्यों ने आभार प्रगट किया।