बिलासपुर| किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने फोन से की बीज विकास निगम के प्रकिया प्रभारी आर.के. जैन से चर्चा की इस दौरान धीरेन्द्र दुबे ने जिले में विभिन्न किस्मों के बीजों की उपलब्धता की स्थिति, बीज उत्पाद किसानों का पंजीयन की स्थिति, बीज उत्पादक किसानों के भुगतान की स्थिति की जानकारी मांगी जिसका प्रकिया प्रभारी आर.के. जैन ने विस्तार से जानकारी प्रदान की|
बिलासपुर जिले के कृषकों की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने बीज विकास निगम प्रक्रिया प्रभारी आर के जैन से फ़ोन से चर्चा कर 3 बिंदुओं पर जानकारी चाहि गयी जिसमे उन्नत एवम प्रमाणित बीजों के उपलब्धता एवम उनकी गुणवत्ता को लेकर, बीज विकास निगम में बीज बेचने हेतू पंजीयन की प्रक्रिया एवम पंजीकृत किसानों की संख्या, वर्ष 2020,21 में कृषकों द्वारा बेचे गये बीज के भुगतान पर विलम्ब का कारण ,तथा आगामी भुगतान की निश्चित अवधि के विषय मे दुबे द्वारा जानकारी पूछी गयी।
जिसकी जानकारी देते हुए अधिकारी जैन ने बताया उन्नत एवम प्रमाणित किस्म के बीज बिलासपुर जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में भंडारण लगभग 22 हजार क्विंटल धान 112 समितियों में भेजा जाना है ,जिसमे 114 क्विंटल का भंडारण किया जा चुका है ,जो पूर्ण रूप से प्रमाणित बीज है ,पंजीयन के विषय मे 50% अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के लिए एवम 50% सामान्य एवम पिछड़ा वर्ग कृषकों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया होगी , 2020,21 में कृषकों द्वारा बेचे गए बीज का भुगतान की राशि के विषय मे निगम द्वारा जून माह तक राशि वितरण हो जाने की जानकारी दी गयी।