Home Uncategorized जून में होगा राशि का भुगतान, समितियों से होगा बीज का वितरण...

जून में होगा राशि का भुगतान, समितियों से होगा बीज का वितरण – किशान नेता धीरेंद्र दुबे

0

बिलासपुर— भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि किसानों को बीज राशि का भुगतान प्रशासन ने जून महीने में करने का आश्वासन दिया है। बीज विकास निगम के प्रक्रिया प्रभारी ने बताया कि किसानों के 22 हजार क्विंटल धान बीज का वितरण 112 समितियों से किया जाएगा। प्रयास किया गया है कि किसानों को उत्तम किस्म का बीज दिया जाए। साथ ही किसी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर किसानों की समस्या का तत्काल निराकरण भी किया जाएगा।                  

किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने दूरभाष पर बीज विकास निगम प्रकिया प्रभारी आर.के. जैन बातचीत की है। किसान नेता ने जैन से किसानों से जुड़े तीन प्रमुख बिन्दुओ को लेकर बातचीत की। धीरेन्द्र ने जैन से कहा कि बारिश निकट है। किसानों को बीज का इन्तजार है। ऐसी सूरत में बीज विकास निगम की तरफ बीज वितरण की क्या व्यवस्था की गयी है।                     

बातचीत के दौरान किसान नेता ने जैन से कहा कि किसानों को उन्नत और प्रमाणिक बीजों की  उपलब्धता जल्द से जल्द हो। साथ ही बीजों की गुणवत्ता भी ठीक हो। इस दौरान धीरेन्द्र ने बीज विकास निगम में बीज बेचने कोलेकर पंजीयन प्रक्रिया के अलावा पंजीकृत किसानों की संख्या को लेकर बातचीत की है। धीरेन्द्र ने बताया कि साल  2020,21 में किसानों को बेचे गए बीज का भुगतान नहीं हुआ। यह भुगतान किसानों को कब तक किया जाएगा।        

किसान नेता को जैन ने बताया कि जल्द ही किसानों को उन्नत और प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में बीच का भंडारण है। लगभग 22 हजार क्विंटल धान 112 समितियों में भेजा जाना है। 114 क्विंटल का भंडारण किया जा चुका है। बीच पूर्ण रूप से प्रमाणिक है।

पंजीयन को लेकर जैन ने बताया कि 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और  50 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग कृषकों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया होगी। 2020-21 में कृषकों के माध्यम से बेचे गए बीज का भुगतान  जून माह तक कर दिया जाएगा।