Home छत्तीसगढ़ *गरियाबंद तहसीलदार की कोरोना से हुई मौत,कुछ दिनों से थी अस्पताल में...

*गरियाबंद तहसीलदार की कोरोना से हुई मौत,कुछ दिनों से थी अस्पताल में भर्ती*

0

रायपुर/गरियाबंद- गरियाबंद में पदस्थ तहसीलदार करिश्मा दुबे वर्मा की कोरोना से मौत हो गई। करिश्मा वर्मा गरियाबंद जिला पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ आईएएस चंद्रकांत वर्मा की पत्नी थीं। करिश्मा इस समय गर्भवती थी, कोरोना पीड़ित होने के बाद काफी दिनों तक करिश्मा जीवन से सँघर्ष करते हुए वेंटिलेटर पर थी। कृषक परिवार में पैदा हुई करिश्मा दुबे ने प्रसाशनिक अफसर बनने का सपना संजोए 2013 बैच की नायब तहसीलदार बनी थीं।जल्द ही डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रमोशन के लिए उनकी dpc होने वाली थीं।

3 माह पहले ही जगदलपुर से स्थानांतरित हो कर करिश्मा ने गरियाबंद में प्रभार सम्हाला था। करीब 25 दिन पहले पति पत्नी दोनों कोरोना पाजिटिव पाए गए थे, उनके पति चंद्रकांत वर्मा तो जल्दी ही स्वस्थ्य हो गए, पर करिश्मा की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें 6 मई को एम्स में भर्ती करवाया गया था। जहां वे कोरोना नेगेटीव होने के एक सप्ताह बाद फिर से पाजिटिव आ गई और उनका आक्सीजन लेवल और बीपी काफी लो चला गया था। उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने उनका एबॉर्शन भी किया था। लेकिन बचाया नही जा सका।

अभी 4 माह की प्रेगनेंसी की वजह से उन्हें कोरोना का टीका भी नही लग पाया था।उनका एक बेटा शिवाय भी हैं जो फरवरी में ही दो साल का हुआ था।उनके बेहतर ईलाज के लिए उन्हें एयर लिफ्ट करने की तैयारी भी थी,पर स्थिति सामान्य नही होंने से नही किया जा सका।करिश्मा शिक्षाकर्मी संघ के नेता वीरेंद्र दुबे की सगी साली थी।cmho एनआर नवरत्न ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की हैं।आज रायपुर के निलजा में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।