Home Uncategorized भाजपा कार्यकर्ता पांच पांच की संख्या में आज देंगे अपनी गिरफ्तारी

भाजपा कार्यकर्ता पांच पांच की संख्या में आज देंगे अपनी गिरफ्तारी

0

रायपुर/ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश में पांच पांच की संख्या आज गिरफ्तारी देंगे। भाजपा का यह अभियान पिछले तीन दिनों से जारी है, जिसके तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा, राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, अभिनेष कश्यप सहित बहुत से नेताओं ने शनिवार को अपनी गिरफ्तारी दी थी।

बता दें कि टूल किट मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और प्रवक्ता संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसका भाजपा नेताओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है, आज इसी कड़ी में पार्टी के नेता कार्यकर्ता प्रदेश भर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपनी गिरफ्तारी देंगे।