Home छत्तीसगढ़ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने टीकाकरण में हो रही अनियमितताओं...

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने टीकाकरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर राज्य सरकार पर उठाए सवाल

0

रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में कोरोना रोधी टीके की व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि सरकार हर जगह फेल है। हर योजना व काम शुरू होते ही दम तोड़ देता है । टीकाकरण के लिए पहले सेंटरों पर भीड़ इकट्ठी की, फिर सीजी टीका पोर्टल शुरू किया, वह भी ठप हो गया। वेक्सीनेशन तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही सरकार, इससे ज्यादा निकम्मापन और क्या हो सकता है।