Home Uncategorized छ.ग.प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज द्वारा सर्वसमाज हेतु श्रध्दाजंली सभा का किया गया...

छ.ग.प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज द्वारा सर्वसमाज हेतु श्रध्दाजंली सभा का किया गया आयोजन:

0

छ.ग.प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज द्वारा सर्वसमाज हेतु श्रध्दाजंली सभा का आयोजन
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””
प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज द्वारा सम्पूर्ण मानव समाज व स्वजातीय प्रियजनों के लिए प्रदेश अध्यक्ष पं.योगेश तिवारी जी के नेतृत्व व प्रदेश महासचिव पं.अनिल पाण्डेयजी के मार्गदर्शन में श्रध्दाजंली सभा का वर्चुअल आयोजन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने सभी समाज के वैश्विक कोरोना काल में संक्रमण से असामयिक काल कलवित हो गयें, जहां कुछ परिवार ने अपना पूरा परिवार खो दिया, ऐसे सभी पवित्र आत्माओं की शान्ति के लिए व प्रभावित उन समस्त परिवारों को इस गहन वेदना को सहने की शक्ति, सम्बल ईश्वर प्रदान करें।इन्हीं भावनाओं के साथ संगठन की ओर से श्रध्दाजंली अर्पित किया हैं।

अनिल पांडेय जी कहा इस वैश्विक महामारी में हमने समाज के बहुत से अपनो को खोया जिसकी जगह की भरपाई बहुत ही मुश्किल होगा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के बेलतरा विधानसभा के ऐसे व्यक्ति जिसका जाना पूरा समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई पांडेय जी ने स्व:बद्रीधर दीवान जी, स्व:बसन्त शर्मा जी,स्व:विनय शर्मा जी स्व:ओमकार पांडेय, स्व:अनिरुद्ध दुवेदी इस महामारी में खोए हुए सभी के लिए श्रधांजलि अर्पित किया।

श्रध्दाजंली सभा में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा तिवारी, संजय शुक्ला,आदित्य मिश्रा, भारती तिवारी, आशा शुक्लाआरती दुबे, लोमेश शर्मा,अंकित गौरहा, राजेश तिवारी,प्रणव शर्मा,रूपेश दुबे, प्रवीण दुबे राजेश तिवारी संजय तिवारी ,संजय शुक्ला,आशीष तिवारी, प्रशांत गौरहा, सूरज दुबे,व समाज के सभी सदस्यों वर्चुअल के माध्यम से उपस्थित रहे सर्व समाज के स्वर्गीय पवित्र आत्माओं के वर्चुअल श्रध्दाजंली सभा का संचालन संजय शुक्ला द्वारा किया गया। व उपस्थित सभी सम्मानितों अपनी श्रध्दासुमन अर्पित कियें। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी द्वारा दिया गया।