Home छत्तीसगढ़ सड़क पर हथियार दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहे दो उत्पातियों को बस्तर...

सड़क पर हथियार दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहे दो उत्पातियों को बस्तर पुलिस ने भेजा जेल

0

जगदलपुर। कोरोना के त्राहि के बीच शहर में लागू लॉकडाउन के दौरान दो उत्पातियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना बोधघाट पुलिस द्वारा बोधघाट क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली थी कि दो असामाजिक तत्व अवंतिका कॉलोनी जगदलपुर एवं बोधघाट चौक जगदलपुर में आने-जाने वालों को बंडा लहराकर डरा-धमका रहे हैं। जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरापियों (1) जयवन्त कुमार सरफा उर्फ बबलू उम्र 31 वर्ष अटल आवास अवंतिका कालोनी जगदलपुर (2) किशन डोंगरे उर्फ गोपी उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास अवंतिका कॉलोनी जगदलपुर को गिरफ़्तार कर लिया। साथ ही धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।