जगदलपुर। प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के कोविड टीकाकरण में भूपेश सरकार द्वारा तय भेदभाव पूर्ण मानकों को रद्द कर कड़ी फटकार लगाते हुए सभी के टीकाकरण का आदेश दिया है। माननीय उच्च न्यायालय का यह फैसला जहाँ एक ओर भूपेश सरकार के मुँह पर जोरदार तमाचा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए वरदान है। भाजपा जगदलपुर नगर के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा अमीरी गरीबी का जहर घोल कर लोगों को बाँटने का जो कुत्सित प्रयास किया जा रहा था उसे भी माननीय उच्च न्यायालय ने असफल कर दिया है। प्रदेश सरकार को अपनी संकीर्ण सोच एवं कुप्रबंधन के लिए युवा शक्ति से माफी माँगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने टीकाकरण के माध्यम से कोविड से सुरक्षा का जो अधिकार देश की युवा शक्ति को दिया है, भूपेश सरकार ने उस अधिकार को छीनने का प्रयास किया था। उच्च न्यायालय के फैसले से नाराज भूपेश सरकार ने प्रदेश में 18+ टीकाकरण अभियान में ही रोक लगा दी थी। पुनः माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश में आज से सभी वर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी जीत है। आप से अपील है कि नि:संकोच हो कर कोरोना रक्षक टीका लगवाएं एवं सोशल मीडिया में अभियान चला कर माननीय उच्च न्यायालय एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद प्रेषित करें।