Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर पुलिस टीम ने लगातार तीसरे दिन भी ग्रामीण इलाकों में चलाया...

बिलासपुर पुलिस टीम ने लगातार तीसरे दिन भी ग्रामीण इलाकों में चलाया जागरूकता अभियान, 15 से अधिक टीमों ने 30 से अधिक ग्राम का किया दौरा

0

बिलासपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में करोना की रोकथाम एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 08.05.2021 को covid-19 संक्रमण रोकथाम हेतु श्री रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल एवं पुलिस स्टाफ के साथ थाना बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दगौरी, उड़नताल, चुराघाट, घोघरा एवं मोहतरा में भ्रमण कर सभी गांव के सरपंच पंच एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा ग्रामिणो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने के बारे में समझाईस दिया गया।

देखें वीडियो…

साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा कोरोना वैक्सीन के बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर संक्रमण के लक्षण के बारे में भी गांव के लोगों को अवगत कराया गया तथा गांव में शादी ब्याह की अनुमति निरस्त होने के संबंध में बता कर उक्त संबंध में गांव के कोटवार को गांव में मुनादी कराने हिदायत दिया गया है गांव के लोगों द्वारा पुलिस द्वारा दिए गए सुझाव एवं निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिए है।

देखें तस्वीरें…