छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे है और प्रदेश की इस सरकार को बस शराबियों की है चिंता:
कोरोना के बढ़ते मामले से हर दिन अस्पतालों में मरीजो की जाने जा रही है।अपनी लचर व्यवस्था को सही कर पाने में भूपेश बघेल पूरी तरह से असफल दिख रहे है।लोगो को सही समय मे बेहतर इलाज की व्यवस्था तक यह सरकार नही कर पा रही है।लोगो को आज जीने के लिए खाने की आवश्यकता है न कि शराब की।गजब सरकार का गजब खेल इस प्रदेश में चल रहा है।
सत्ता सुख में यह सरकार मदमस्त दिखाई देती है।कोरोना के बढ़ते मामले हम सभी को भयभीत कर दिए है।प्रदेश की यह सरकार सही रूप से अगर व्यवस्था दुरुस्त करती तो आज प्रदेश की जनता को अच्छा सहयोग मिलता।पर कुल मिलाकर यह सरकार निक्कमी साबित हो चुकी है।
एक तरफ लोगो को इस विपदा में अकेला छोड़कर अपनी झूठी वाहवाही करने में ही लगी हुई है।आज बड़ी संख्या में लोगो की अस्पतालों में जाने जा रही है।और यह सरकार बस शराबियो की विशेष व्यवस्था में लगी हुई है।इस सरकार के आबकारी मंत्री का कहना है कि हमारी सरकार अब शराबियो को घर पहुंचा सुविधा देंगे।अब शराब की होम डिलवरी की जाएगी।इस विपदा काल मे एक तरफ लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे है और वही प्रदेश की मदमस्त सरकार को केवल शराबियो की ही चिंता है।ऐसी विपदा में इस सरकार से अब सकारात्मक कार्य की उम्मीद नही की जा सकती है।