रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 7 मई को भाजपा के प्रदेश कोरग्रुप के सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, टीकाकरण अभियान की टीम, कोरोना हेल्प डेस्क टीम, सेवा ही संगठन टीम व ज़िला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक लेंगे। बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी।
बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री के बाद बीएल संतोष पहली बार भाजपा के प्रदेश कोरग्रुप के सदस्यों के साथ रू-ब-रू हो रहे हैं। वर्चुअल बैठक में कोरोना महामारी को रोक पाने में राज्य सरकार की विफलता से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सत्ता में वापसी के लिए रणनीति तैयार करने का काम किया जाएगा।
बता दें कि कर्नाटक में संघ के हार्डलाइनर प्रचारक की छवि रखने वाले संतोष चुनावों के दौरान वार रूम के कुशल संचालन के लिए जाने जाते हैं। रहते लो प्रोफाइल हैं, लेकिन परदे के पीछे रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं। बीजेपी में 13 वर्षों से राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) का पद संभाल रहे रामलाल की विदाई के बाद बीएल संतोष को जिम्मेदारी सौंपी गई है।