गांवों में बिना रजिस्ट्रेशन के हो टीकाकरण : रायुंका
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस भूपेश सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ चलाएगी प्रदेशव्यापी अभियान
गरीबों के नाम पर राजनीति का आरोप
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की 18 प्लस कोरोना वैक्सीनेशन पॉलिसी का विरोध करते हुए इसे महामारी में राजनीति करार दिया है। श्री शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में वैक्सीनेशन के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता को खत्म करने का अभियान चलाएंगे। रायुंका की मांग है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाए। वैक्सीन लेने वालों का रिकॉर्ड सरकार स्वयं तैयार करे।
श्री शुक्ला ने कहा कि इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीति कर रहे हैं। भाजपा केंद्र के अधिकारों के तहत वैक्सीनेशन को हथियार बना रही है वहीं कांग्रेस वोट बैंक बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने बताया कि आर्थिक वर्गीकरण के आधार पर वैक्सीनेशन पर हाईकोर्ट की रोक के बाद भूपेश सरकार ने 18 से 44 वर्ष तक की उम्र के लोगों का टीकाकरण रोक दिया है। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पास वैक्सीनेशन की कोई स्पष्ट योजना नहीं है।
सबका अधिकार है कोरोना वैक्सीन
श्री शुक्ला ने बताया कि रायुंका के कार्यकर्ता विभिन्न माध्यमों से जनता से सीधा संपर्क कर यह बताएंगे की वैक्सीनेशन पर सबका हक है। इसका किसी आधार पर वर्गीकरण नहीं किया जा सकता। अमीर – गरीब की राजनीति नहीं की जा सकती। महामारी रोकने के बहाने गरीबों को अपना मोहरा नहीं बनाया जा सकता।
गरीबों को घर जाकर टीका दे सरकार
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस का प्रदेशव्यापी अभियान गांव, गरीब और किसान के हित को ध्यान में रखकर चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार रायुंका राज्य सरकार से यह मांग रखने वाली है कि गांवों में घर-घर जाकर टीकाकरण हो। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शिथिल किया जाए। रिकॉर्ड रखना सरकार का काम है, जनता का नहीं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन पॉलिसी बदलने का अनुरोध किया जाएगा।