युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पी एम मोदी को भेजी केटली
2014 का उनका ट्वीट याद दिलाते हुए इस्तीफा मांगा
आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के दिल्ली स्थित निवास पर केटली भेजी है ।अमेज़न प्राइम के माध्यम से नरेन्द्र मोदी जी को भेजी गई केटली उन्हें 4 मई तक मिल जाएगी।
सुबोध हरितवाल ने बताया को श्री मोदी ने 2014 में एक ट्वीट किया था जो इस प्रकार है:
भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी मायने नही रखता। मैं कभी भी वापस जाकर चाय को दुकान खोल सकता हु पर ये देश परेशान नही होना चाहिए
उनका ये ट्वीट उन्हें याद दिलाते हुए मैंने उन्हें एक केटली भेजी है क्योंकि आज देश वाकई में बहुत परेशान है एक एक व्यक्ति कोरोना के माध्यम से होने वाली तकलीफों से जूझ रहा है। ऑक्सिजन की कमी, वैक्सीन की सप्लाई में देरी, रेमडीसीवीर समेत जीवन रक्षक दवाइयों की कमी समेत देश अनेक परेशानियों से दुखी है। अतः निवेदन है कि यदि थोड़ी भी मानवता बची हो तो तत्काल इस्तीफा देकर देश लो राहत प्रदान करे।