Home Uncategorized *कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने कोरोना पीड़ित परिवारों को घर घर खाना खिलाने...

*कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने कोरोना पीड़ित परिवारों को घर घर खाना खिलाने का उठाया बीड़ा*● *शहर में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के इस पहल की हो रही है चर्चा*

0

आज न्यायधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों से हर कोई हैरान व परेशान हो चुका है।शहर में कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे जिसमे पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो चुका है।आज की इस विपदा से आम से खास हर कोई प्रताड़ित हो चुका है।इस विपत्ति काल मे बहुत से लोग अपने हिसाब से समाज सेवा के कार्य मे लगे हुए है।इन समजसेविओ की ओर से लोगो को सहयोग किया जा रहा है।शहर की कई सामाजिक संस्था इस विपदा काल मे अपनी ओर से जनमानस के सहयोग के लिये प्रयासरत है।ऐसी ही कान्यकुब्ज ब्राह्मणों की एक संस्था इस पुनीत कार्य मे लगी हुई है।


बिलासपुर में कोरोना के रोज मामले बढ़ते जा रहे है ,कोरोना पीड़ित परिवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के द्वारा शुध्द सात्विक भोजन घर पर पहुचाकर दिया जा रहा है।काफी दिनों से कान्यकुब्ज समाज की एक पूरी टीम इस कार्य मे लगी हुई है।भोजन वितरण करने वाली टीम के सदस्यों के साथ ही खाना बनाने वाली टीम की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।यह सारा भोजन कान्यकुब्ज समाज के भवन में तैैैयार किया जाता है।


सारे सामानों को बनाने से पहले अच्छे से धोया व साफ किया जाता है।खाना बनाने से लेकर खाना पहुचने वाली टीम की नियमित जांच की जाती है।समाज के धीरज बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ उजाला से बातचीत करते हुए बताया कि हम सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान देते है।हम लोग पूरी तरह से सात्विक भोजन बनाकर कोरोना पीड़ित परिवार को दे रहे है।हमारा मानना है कि आज हर इंसान को आपसी सहयोग करने की जरूरत है।विपदा काल मे कान्यकुब्ज समाज हमेशा आगे बढ़कर सहयोग करता आया है।और आगे भी यह पुनीत कार्य करता रहेगा।समाज के वरिष्ठ लोगो के मार्गदर्शन में हम सब यह कार्य कर रहे है।

कोविड संक्रमित
परिवारो के लिए
घर पहुंच निशुल्क भोजन सेवा…

द्वारा 👉

नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति बिलासपुर।

जिन परिवारों को शुद्ध सात्विक भोजन की आवश्यकता हो तो अपना नाम पता मोबाइल नंबर कितने लोगो के लिये भोजन व्यवस्था रहेगी उसकी जानकारी
निम्न लोगो से संपर्क कर आर्डर दे सकते है।
सुबह के खाने के लिये कृपया सुबह 8से9के एवं रात्रि भोजन के लिये शाम 5से6तक आर्डर निम्न लोगो से संपर्क कर दे सकते हैं।

तनुश्री केटरर्स
अनिरूद्व मिश्रा
9893139104
9827139104

अरविन्द दीक्षित
9425227701

राजीव अवस्थी
9926979506

संदीप बाजपेयी
8889035000

महर्षि बाजपेयी
8109268071

मनीष दीक्षित
9826119833

अभिषेक मिश्रा
9827189582

गौरव तिवारी
9993099911

अमित तिवारी
9907400984

धीरज बाजपेयी
9993340178

साभार 👉
नवयुवक कान्य कुब्ज विकास समिति बिलासपुर
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

इस कार्य में समाज के युवाओं की एक टीम लोगो को घर घर जाकर खाना देने में लगी हुई है।भगवान श्री परशुराम राम जी से हमारी यही प्रार्थना है कि इस विपदा काल मे संसार की रक्षा करे।प्रभु श्री परशुराम जी इस विपदा से हम सभी की रक्षा करेंगे।समाज के द्वारा अपनी पूरी टीम का मोबाइल नंबर भी हम लोगो ने जारी किया है, जिसमे कोरोना पीड़ित परिवार हमसे संपर्क करके सहयोग मांग सकता है।हम लोगो के द्वारा प्रति दिन 200 से 300 लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।साथ ही इस विपदा काल मे यह सेवा कान्यकुब्ज समाज के द्वारा जारी रहेगी।समाज में जब कोई विपत्ति आएगी तो कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज आगे आकर अपना कर्तव्य निभाएगा।