Home Uncategorized कोरोना वैक्सीन: कोविडशील्ड की 2 लाख डोज की खेप पहुंची रायपुर

कोरोना वैक्सीन: कोविडशील्ड की 2 लाख डोज की खेप पहुंची रायपुर

0

रायपुर : कोरोना संकट काल में बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार को कोविशील्ड की खेप राजधानी पहुंची है। 17 कार्टून में वैक्सीनेशन के लिए इंजेक्शन लाया गया है। एक कार्टून में 1200 वायल मौजूद है। इस तरह लगभग दो लाख डोज रायपुर पहुंची है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इन दिनों वैक्सीन की सप्लाई बड़ी तेजी से हो रही है। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक 6ई5511 मुंबई-रायपुर से कोविशील्ड की नई खेप पहुंची। इसके पहले भी इन दिनों कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज पहुंचते जा रही है। टीकाकरण अधिकारियों का कहना है कि इससे अब टीकाकरण में और तेजी आएगी।