Home छत्तीसगढ़ राजधानी पुलिस का दोहरा चेहरा हुआ उजागर: राजधानी में आम और खास...

राजधानी पुलिस का दोहरा चेहरा हुआ उजागर: राजधानी में आम और खास के लिए अलग कानून की व्यवस्था, महापौर के भतीजे पर राजधानी पुलिस मेहरबान, बिना मास्क पर आम जनता से 500 रु. तो महापौर के भतीजे से 5 रु. का हर्जाना :

0

रायपुर : सरकारी आदेश आम से लेकर खास सभी पर लागू है, किंतु छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं है. राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक पर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर बगैर मास्क के पकड़ा गया। पुलिस ने जब उनसे पूछा कि मास्क कहा हैं? पहले तो उन्होंने पुलिस जवानों ने बहसबाजी की. फिर महापौर का भतीजा होने का धौंस जमाने लगे. इतना ही नहीं पुलिस को सस्पेंड करने की धमकी तक दे डाली. थोड़ी बहसबाजी के साथ आम और खास का फर्क तब समझ आया जब आम लोगों से 500 का जुर्माना और महापौर के भतीजे बताने मात्र 5 रू. मामला शांत हो गया,

सवाल ये कि क्या कोरोनावायरस को भी यह मालूम है कि साहबजादे महापौर एजाज ढेबर के भतीजे हैं..? इसलिए इस पर वायरस अपना प्रभाव नहीं करेगा।

पुलिस प्रशासन से रौब दिखाता शोएब ढेबर (महापौर का भतीजा)

जयस्तंभ चौक पर जब किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद से तरह तरह के कमेंट आने लगे. शोएब ढेबर वीडियो में यह कहते भी नजर आ रहा हैं कि वह मास्क लेने ही जा रहे हैं, लेकिन मास्क नहीं था तो उनके पास रूमाल या स्कार्प ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कुल मिलाकर स्थिति उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली थी. उनके साथ पीछे बैठे युवक ने मास्क जरूर पहना है, लेकिन भाईसाहब गाड़ी से उतरकर पुलिस को ही रूल बताते दिख रहे हैं। अतः पुलिस महौपौर के भतीजे पर महरबान होकर आम को 500 रू. हर्जाना तो खास को 5 रू. ।

Posted By-Prateek Soni