भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दिया रायपुर को 200 बिस्तर का कोरोना केयर सेंटर:
छत्तीसगढ़ के इस जननेता के पहल की हो रही है सराहना:
कोरोना संक्रमण के इस दौर में अनुकरणीय उदाहरण हैं ये निः शुल्क कोरोना केयर सेंटर
रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला).
छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला बढ़ता ही जा रहा हैं. लगातार हर दिन हजार के लगभग मरीज पुरे प्रदेश में मिल रहें हैं।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्रतिदिन लगभग 3 से 4 हजार मरीज मिल रहें हैं. इस दौर में शासन के साथ-साथ सामाजिक संस्था और समाज सेवक भी अपनी भूमिका अदा कर रहें हैं. जनता की सेवा के लिए प्रदेश में रामजीलाल अग्रवाल का परिवार सदा तत्पर रहता हैं. आज के इस कठिन दौर में आम जनता को राहत देने के लिए इस परिवार ने अपनी कालेज को ही कोरोना केयर सेंटर बना दिया जहां 200 बिस्तर हैं जिसमे 50 में ऑक्सीजन की व्यवस्था हैं. यहां इलाज निःशुल्क किया जाएगा.
बृज मोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ का जाना पहचाना नाम है।जननेता के साथ ही गरीबो की सेवा करने वालो नेताओ में इनका नाम लिया जाता हैं… छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई वर्षों से विधायक रहते हुए समाज सेवा के कई कार्य करते हुए आ रहे है। ये रामजीलाल अग्रवाल के पुत्र हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भी हैं. वर्तमान में रायपुर दक्षिण से विधायक हैं. इनके बारे एक बात पूरे छत्तीसगढ़ में कही जाती है कि इनके पास अगर कोई भी चले जाएं वो खाली हाँथ नही लौटता है। आज भी इनके बंगले के बाहर साधु महात्माओं सहित गरीबो को भी बैठा देखा जा सकता है।हर किसी को सहयोग करना बृज मोहन अग्रवाल की आदत में शुमार है।इनके द्वार पर जो भी जाता हैं. कभी भी खाली हाथ नहीं आता. इस कृति कोविड केयर सेंटर को बनाने की कल्पना भी इन्ही की थी. 4-5 दिन के अल्प समय में इसे आकर भी दे दिया और आज रविवार को इसको जनता को समर्पित भी कर दिया. पुरे देश में जब कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही हैं. हर कोई अपने आप को और परिवार को बचने के लिए लगा हैं. इस दौर में जन सेवा के प्रति समर्पण का ये अनुपम उदहारण हैं.
पूरी दुनिया मे कोरोना की आपदा फैली हुई है,छत्तीसगढ़ में भी हालात नाजुक है।आज सामाजिक संस्थाओं के साथ ही बहुत से लोगो को भी इस विपदा काल मे सहयोग करने के लिए सामने आना चाहिए।राजधानी के भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की इस अनुकरणीय पहल का दिल से स्वागत होना चाहिए, 200 बिस्तरों के कोविड हॉस्पिटल के सहयोग से जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।आज हमारे आसपास ऐसे ही राजनेताओं की जरूरत है।जो आपदा काल मे इस तरीक़े से बढ़चढ़कर समाज की सेवा करने के लिए आगे आये।
इस कोविड सेंटर में कैसे मिलेगा इलाज, इस सेंटर का क्या हैं सम्पर्क नंबर जाने…
कृति कोविड केयर सेंटर के बारे कालेज के संचालक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के एजुकेशन हब नरदहा स्थित कृति कालेज में 200 बेड की व्यवस्था की गई हैं जिसमे 50 बिस्तर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था हैं. इसका संचालन शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा. यहां पर कोरोना के सामान्य मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. जिसके लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई हैं. शुगर, बीपी, अस्थमा के मरीजों को यहां उपचार नहीं दिया जा सकेगा. यहां भर्ती होने के लिए इन नंबरों 9329113667, 9329114492, 9329452858 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं.
इसमें अग्रवाल परिवार के साथ मानवता चेरीटेबल ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ और सेवा भारती सामाजिक संस्थाएं भी इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए सहयोग कर रहीं हैं.।इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के मुखिया रामजीलाल अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल, CMHO मीरा बघेल, डॉ. विमल चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे.