बिलासपुर—- रायपुर की जीएसटी टीम ने व्यापार स्थित महावीर कोल वाशरी ग्रुप के एक साथ कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। टीम ने दोपहर को धावा बोला है। जानकारी के अनुसार अभी कार्रवाई चल रही है।जीएसटी की पूरी टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है।
विनोद जैन का नाम बिलासपुर के बड़े पैसे वालो में लिया जाता है।जीएसटी की टीम काफी समय से जानकारी एकत्रित करने में लगी हुई थी।आज जीएसटी की टीम में महावीर कोल के सभी ठिकानों में एक साथ कार्यवाही की है।
बताया जा रहा है कि महावीर कोल वाशरी विनोद जैन, विशाल जैन और अंकित जैन का है। जीएसटी टीम ने बलौदा के पास बिरगहनी स्थित क्रशर संस्थान में भी धावा बोला है।इसके अलावा टीम ने तखतपुर के बेलमुण्डी, भनेशर स्थित कोल वाशरी समेत व्यापार स्थित मुख्य कार्यालय में भी धावा बोला है। जीएसटी कर्मचारी और अधिकारी लगातार फाइल और कोयाल खरीदी और बिक्री का हिसाब किताब कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जांच पंड़ताल के दौरान बडी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। टीम के सदस्य कच्चा और पक्का बिल का हिसाब किताब कर रहे हैं। सभी ठिकानों में जीएसटी की अलग अलग टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।स्टेट जीएसटी की टीम फाइलों को खंगालने में लगी हुई है। साथ ही महावीर कोल के प्रबंधन से पूछताछ भी कर रही है। बताया जा रहा है मारे गए पांचों ठिकानों के हिसाब किताब मे समय लग सकता है।
राज्य जीएसटी टीम को पूरा विश्वास है कि कोल वाशरी प्रबंधन ने टैक्स चोरी कर सरकार को करोड़ों रूपयों का नुकसान पहुंचाया है। महावीर कोल वाशरी का प्रदेश में स्टोन क्रशिंग समेत कोयला खरीदी बिक्री को लेकर बहुत बड़ा नाम है।विनोद जैन इस कारोबार को संचालित करते है।कोल के अलावा जैन परिवार का कई कारोबार संचालित होता है।त्रिवेणी डेंटल कॉलेज भी जैन परिवार संचालित करता है।