सुरजपुर जिला मुख्यालय में साधु राम सेवा निकुंज में 23 मार्च को आयोजित नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया वही जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी ने कलेक्टर सुरजपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम लिखे पत्र में जिला प्रसाशन पर महिला जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व अपमान करने का गम्भीर सनसनी खेज आरोप लगा कड़ी नाराजगी प्रकट की है जिसमे आरोप लगाया है।
जिला सूरजपुर के अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा आमंत्रण कार्ड में जनता द्वारा चुने गये महिला जनप्रतिनिधि का कार्ड में नाम जरूर लिखते है, कार्यक्रम स्थल पर सूरजपुर जिले के अधिकारी एवं शासन प्रशासन मिलकर सूरजपुर जिले के महिला जनप्रतिनिधि का अपमान करते है। आज दिनाक 23 03.2021 को साधुराम कुंज में महिलाओं का नाम विशिष्ट अतिथि में दिया गया था, पर मंच में शराब को लेकर महिलाएं भी अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सूरजपुर के अधिकारियों के द्वारा बोलने का मौका नहीं दिया गया. यहां तक कि 08 मार्च को महिलाओं की सम्मान का बात करते हैं बाकि दिन महिलाओं का अपमान किया जाता है। वही इससे नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष सुरजपुर मुख्य मंत्री से उक्त मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही सम्बन्धितों के विरुद्ध करने की मांग की है उलेखनीय है कि सुरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस से है उनके साथ इस तरह का कृत्य निंदनीय है