अंबिकापुर में मवेशी तस्करी की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई गई है पुलिस ने 57 नग भैंसों को बरामद कर कांजी हाउस में छोड़ा वही मवेशी तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके अन्य सहयोगी भागने में सफल हो गए।
दरअसल बजरंग दल वह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि पत्थलगांव से कंटेनर में बड़ी मात्रा में मवेशी भरकर बनारस ले जाया जा रहा है जिस पर कार्यकर्ताओं ने दरिमा चौक के पास घेराबंदी कर कंटेनरो को रुकवाया गया लेकिन चालक भागने की फिराक में थे और गाड़ी रोक कर कई सहयोगी फरार हो गए जबकि दो चालक पकड़ लिए गए उन्हें कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने मामले में वाहन समेत मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर कांजी हाउस छोड़ दिए और चालकों से पूछताछ की जा रही है । आपको बता दें अब तक यह बड़ी कार्रवाई है जिसमें एक साथ 57 मवेशियों को पकड़ा गया है इन दिनों तस्कर सक्रिय होकर मवेशियों की तस्करी करने में लगे हुए हैं।।