Home छत्तीसगढ़ पत्रकारिता आज के दौर में बेहद चुनौती भरा कार्य – संसदीय सचिव...

पत्रकारिता आज के दौर में बेहद चुनौती भरा कार्य – संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, पत्रकारों के हित में जान लड़ा देंगे – अमित गौतम, छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

0

छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बलौदाबाजार भाटापारा जिला इकाई के आतिथ्य में एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता में पवनी के साहू समाज भवन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र काफी चुनौतियों का क्षेत्र है एवं पत्रकार को पूरी खबरों की विश्वसनीयता के लिए मेहनत करनी होती है, तथा पत्रकार जागरूकता के माध्यम से राज्य एवं राष्ट्र के विकास में भी अपना योगदान देता है।

  • कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विभिन्न स्थानों से पत्रकार साथी मौजूद रहे एवं कार्यक्रम के पश्चात जिला इकाई की ओर से कोरोनाकाल के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकार साथियों का तथा यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया, अंत में आभार प्रदर्शन इकाई अध्यक्ष दशरथ साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, महासचिव सेवक दास दीवान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने अपने अल्प समय के 3 वर्ष के स्थापना काल में ही पूरे प्रदेश के सभी जिलों में अपना संगठन स्थापित किया है उन्होंने यह भी कहां की पत्रकार हितों के लिए अगर जरूरत पड़े तो जान लड़ा देंगे । उन्होंने बताया कि संगठन के लगभग 1500 सदस्य पूरी सक्रियता के साथ यूनियन की इकाइयों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, एवं यूनियन द्वारा पत्रकार हितों के लिए निरंतर कोरोना कॉल के बावजूद कार्य किया गया है। यूनियन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पत्रकारों के लिए प्रदेश के प्रसिद्ध प्रतिष्ठित सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलओ में अनुबंध कर कार्य किया जा रहा है, तथा कार्यक्रम को यूनियन के अन्य प्रदेश तथा जिला स्तर के पदाधिकारी सदस्यों ने भी संबोधित करते हुए यूनियन की सक्रियता एवं कार्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

वही तिल्दा रायपुर से आये पत्रकार रमेश बत्रा को तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मंच सेप्रदेश अध्यक्ष ने नियुक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान कोसिर ब्लॉक से आये भारी संख्या में की पत्रकारों ने यूनियन की सदस्यता भी ग्रहण की