बिलासपुर : कालेजों में आफलाइन कक्षाएं बंद होने का असर अब परीक्षा पर दिखने लगा है। कोर्स पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीण अंचल के छात्र इंटरनेट की समस्या के कारण पढ़ नहीं सके हैं। हास्टल अभी तक बंद हैं। परीक्षा के लिए किराए का मकान लेकर रहना होगा। तमाम ऐसी समस्याओं का जिक्र करते हुए छात्र – छात्राओं ने शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर (ओपन बुक सिस्टम) से आनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की मांग की।
शा. बिलासा कन्या महाविद्यालय, सीएमडी पीजी महाविद्यालय, डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय, कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय, एसबीटी, एनडीआर कालेज और यूटीडी के बड़ी संख्या में छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। परीक्षा नियंत्रक डा. प्रवीण पांडेय को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आनलाइन परीक्षा आयोजित की जाए। समस्या गिनाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद से संकट कम नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। कालेजों में अभी पूरी तरह सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में छात्रों को कालेज में परीक्षा देने से समस्या होगी। कोरोना ने छात्रों को मजबूर कर दिया है।
आफलाइन परीक्षा पर तत्काल रोक लगाएं। परीक्षा नियंत्रक डा.पांडेय ने कुलपति को अवगत कराने और छात्रहित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकल गए। गौरतलब है कि आफलाइन परीक्षा का संभागभर में विरोध चल रहा है और छात्र अब आंदोजल की तैयारी कर रहे हैं।