Home Uncategorized अज़हर खान के जिला सचिव मनोनित होने पर समर्थकों ने जताया उत्साह…....

अज़हर खान के जिला सचिव मनोनित होने पर समर्थकों ने जताया उत्साह…. कांग्रेस कमेटी में मिला अहम स्थान

0

बिलासपुर। शहर के युवा कांग्रेसी नेता अजहर खान को जिला कांग्रेस कमेटी में बिलासपुर सचिव पद पर मनोनित गया है, इसमें जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी जी ने अजहर को जिला कांग्रेस सचिव का दायित्व दिया है। यह बताना लाजिमी होगा कि अजहर शहर विधायक पाण्डेय जी के काफी घनिष्ठ के रूप में जाने जाते हैं, और इसके पूर्व में भी वे एन.एस.यू.आई. यूथ कांग्रेस में भी इनकी सराहनीय भूमिका रही है। जिसके कारण ही इनको यह ज़िम्मेदारी प्राप्त हुई। इधर नियुक्त होने के बाद अजहर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए मेहनत लगन और ईमानदारी से काम करूँगा ।

अजहर के जिला सचिव बनने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है।

Posted by -Prateek Soni