Home छत्तीसगढ़ सिरगिट्टी आवास पारा का नाम वार्ड नं 10 के युवा नगर निगम...

सिरगिट्टी आवास पारा का नाम वार्ड नं 10 के युवा नगर निगम पार्षद पुष्पेंद्र साहू की अध्यक्षता में जय हिंद नगर के नाम से रखा गया

0

आज नगर निगम सिरगिट्टी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नं दस सिरगिट्टी आवासपारा का नाम करण किया गया। जिसका नाम जय हिंद नगर के रुप मे रखा गया ,जिसके उदघाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पुष्पेन्द्र साहू जी पार्षद वार्ड क्र,10 और विशिष्ट अतिथि पवन साहू जी ,अध्यक्षता श्री पवन सिंह ठाकुर पूर्व राजपूत क्षत्रिय समाज अध्यक्ष ,आशाराम खरे, युवा नेता राम किशोर मिर्झा , अभिषेक वर्मा,शिवम अवस्थी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

साथ ही वार्ड नं 10 के युवा पार्षद पुष्पेंद्र साहू जी ने कहाँ की मुझसे वार्ड के विकास में जो भी कार्य करते बनेगा मैं स्वयं उसे करूँगा और उन्होंने कहा कि वार्ड में बिजली, नाली और रोड इस चीजो में वो विशेस रूप से ध्यान देंगे ! और सभी वार्ड वासियों से निवेदन किए की अगर वार्ड में कुछ भी दिक्कत हो तो आप मुझे स्वयं सूचित करें!