सुनता हूँ बड़े दिनों से सीमाओ पर विवाद है,
हर रोज अफसर श्रेणियों का हो रहा संवाद है।
भारत है शांति प्रिय देश,ये सभी मानते है
मगर युद्ध हुआ तो कर देंगे हम तांडव वो भी जानते है
जँहा एक ओर ये महामारी तुम्हारे देश से आई है,
उसके बाद भी तुमने गलवान घाटी पर नजर बनाई है।
स्मरण रहे इस बार कोई भी हुई ऊँच नीच,
भारत करेगा तुम्हारे छाती तक कूच
जिस दिन कर दिया भारतीय बाजारों ने बहिष्कार तुम्हारा,
ठप्प पड़ जाएगा घर बार तुम्हारा
कितने भी कर लो षड्यंत्र ना होंगे पूरे अरमान,
हर क्षितिज अम्बर में गूँजेगा माँ भारती का जय-जय गान।
बात चीत से सुलह करो,और करो अपना काम
युद्ध क्षेत्र में भारत का सैनिक बन जाता है परशुराम
सुनता हूँ पाकिस्तान और तुम्हारी बड़ी यारी है,
हमारा एक सैनिक तुम्हारे सौ पर भारी है
लौट जाओ अपने देश अगर जान तुम्हे प्यारी है,
स्वर्ग से कर्नल संतोष बाबू ने बताया सेना की तैयारी है, सेना की तैयारी है।
संदीप गौड़ बादल