Home छत्तीसगढ़ सिंघारी बांध में नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

सिंघारी बांध में नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

0

डोंगरीडीह। क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार की सुबह सिंघारी महानदी के बांध में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव पर आग की तरह फैल गयी। लोगों के सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। शव को कब्जे में लेने के बाद पी एम रिपोर्ट के लिए अस्पताल लेकर आए साथ ही घटना की सूचना परिजनों को भी दिये वही परिजन को घटना की जानकारी होने पर रो-रोकर बुराहाल हो गया है। वे समझ नहीं पा रहे है कि यह घटना कैसे हो गया। घटना के बाद पूरे गांव एवं आसपास में मातम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस चौकी प्रभारी रोशन सिंह राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चन्द्रमणी साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिंघारी जो गुरूवार की सुबह करीबन 8 बजे अपने दोस्तों के साथ पास ही के बांध में नहाने के लिए पहुंचा था। जिसके बाद नहाते वक्त मृतक का साबुन बांध में गिर गया उसी को निकालने के लिए बांध अन्दर घुसा जहां बांध के पानी के तेज बहाव तथा युवक पैर लकड़ी में फंस जाने की वजह से मृतक चन्द्रमणी वंहा से नहीं निकल पाया और उसकी पानी में ही देर तक फंसकर डूबे रहने के करण दम घुटकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।