Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 41 जोड़ों का मैनपुर में हुआ...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 41 जोड़ों का मैनपुर में हुआ जोरदार शादी

0

मैनपुर । महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के अंतर्गत आज 41 वर वधू का विवाह मैनपुर में संपन्न कराया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम अध्यक्षता जनपद पंचायत मैनपुर के उपाध्यक्ष अरुण ठाकुर के साथ ही प्रशासनिक रूप से जिलाधीश श्याम धावडे एवं पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे विशेष रुप से उपस्थित होकर नव वर-वधू को आशीष देते हुए सुखमय जीवन की कामना की समस्त नव वर-वधूओं को उन्होंने आश्वस्त किया कि वह यथासंभव शासन की अनेक योजनाओं का लाभ ले जिसके लिए जिला प्रशासन आप लोगों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। शासन की कन्यादान योजना के तहत महिला विभाग द्वारा निर्धन व असहाय जनों के विवाह हेतु चलाई जा रही कन्यादान योजना के अंतर्गत 15000 के राशि के अंतर्गत नवविवाहित ओं के लिए उनके आवश्यक वैवाहिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं को खरीद कर दिया जाना है आज मैनपुर के परियोजना कार्यालय के समक्ष 41 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें मैनपुर देवभोग एवं गरियाबंद विकासखंड के नवविवाहित जोड़े शामिल हुए इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य ने कहा मैनपुर विकासखंड में इस तरह का आयोजन कराना निश्चित रूप से प्रशासन की महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय पहल है। इससे क्षेत्र के जो गरीब और निर्धन परिजन है उन पर आर्थिक बोझ नहीं आएगा और वह सामाजिक बंधन के रूप में वैवाहिक जीवन में बंद्ध सकेंगे इस महनती योजना का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक होना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने सभी 41 नवविवाहित जोड़ों को आशीष देते हुए उनके सफल जीवन की कामना की इस औसर पर गरियाबंद से विशेष रुप से पहुंचे जिलाधीश श्याम धावडे एवं पुलिस अधीक्षक एम आर आहीरे ने नव विवातो को आशीर्वाद देते हुए जिलाधीश श्याम धावडे ने कहा कि शासन की महंती योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत यह सामूहिक विवाह कराया जा रहा है । दरअसल इस से जो निर्धन व असाहय वर व कन्या आए हैं उनका विवाह कम खर्च व आसानी से हो जाता है मां बाप पर भी बहुत कम बोझ पडता है साथ ही जो बराती होते हैं उनका मान सम्मान व सत्कार शासन- प्रशासन के द्वारा किया जाता है यह खुशी की बात है कि आज जिले के अंतर्गत मैनपुर विकासखंड में एक 41 वर व वधू का विवाह संपन्न कराया गया मैं कामना करता हूं कि इनका जीवन उज्जवल व सफल हो अगर जीवन में कुछ दिक्कत और परेशानी आए तो वे सदैव उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे ।