Home देश मनी एक्सचेंज कराने के बहाने आॅफिस में घुसे बदमाशों ने संचालक को...

मनी एक्सचेंज कराने के बहाने आॅफिस में घुसे बदमाशों ने संचालक को गोली मार दी

0

अजमेर । यहां गुरुवार शाम को मनी एक्सचेंज कराने के बहाने आॅफिस में घुसे बदमाशों ने संचालक को गोली मार दी। बदमाश आॅफिस से 5 लाख रुपए भी लूट ले गए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी कारोबारी के आॅफिस और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने बताया कि आगरा गेट पेट्रोल पंप के नजदीक मनीष कुमार सिंधी का अजमेर फोरेक्स एंड ट्रैवल्स फॉरेन मनी एक्सचेंज का आॅफिस है। शाम को वह आॅफिस में बैठे हुए थे, तभी शाम करीब पौने चार बजे बाइक से तीन बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए वहां पहुंचे। उन्होंने मनी एक्सचेंज कराने की बात कही। इसी दौरान बदमाशों ने मौका पाकर मनीष पर फायरिंग कर दी। इससे एक गोली मनीष के सीने में लगी और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़े। फायरिंग से वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। बदमाश आॅफिस में रखे पांच लाख रुपए लूटकर भाग निकले। घायल मनीष को शहर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।