Home छत्तीसगढ़ ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का सिख समाज ने किया कड़ा विरोध

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का सिख समाज ने किया कड़ा विरोध

0

रायपुर। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले का सिख समाज ने कड़ा विरोध किया है, रविवार को सिख समाज के हजारों लोगों ने रायपुर में रैली निकालकर विरोध जताया है, इसमें मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए।
रैली में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में बच्चे, बुजुर्ग के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। हमले को लेकर समाज के लोगों ने कहा कि सिख समाज देश हित के हर कार्य में आगे रहता है तो फिर क्यों बार बार गुरुद्वारे में ही हमला किया जाता है, क्या हम इस देश के नागरिक नहीं है। हम प्रधानमंत्री से लेकर हर किसी से मांग करते हैं कि गुरुद्वारे पर हमला करने वाले लोगों को कड़ी सजा दी जाए। आपको बता दें कि शुक्रवार को ननकाना साहब में पाकिस्तान के सैकड़ों कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया था। उपद्रवियों की भीड़ ने गरुद्वारा को घेर कर पत्थरबाजी की थी और सिख विरोधी नारे लगाए थे।