Home देश ब्रेकिंग न्यूज : 56 विद्यार्थी प्रधानमंत्री से मिलकर पूछेंगे सवाल

ब्रेकिंग न्यूज : 56 विद्यार्थी प्रधानमंत्री से मिलकर पूछेंगे सवाल

0

भोपाल। प्रदेश के 56 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। सभी विद्यार्थी पीएम से मिलकर सवाल पूछेंगे। 20 जनवरी को नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा-2020 का आयोजन किया जा रहा है, इसमें देशभर से करीब 1000 विद्यार्थी शामिल होंगे, इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से चर्चा कर परीक्षा का तनाव दूर करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी, इसके लिए पांच विषय दिए गए थे। इस पर विद्यार्थियों को निबंध लिखकर आॅनलाइन भेजना था। प्रदेश के 4500 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, इनमें से कुल 56 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम दो साल से आयोजित किया जा रहा है, इस साल का यह कार्यक्रम 16 जनवरी को होना था, लेकिन दूसरे राज्यों में त्योहार होने के कारण इसकी तारीख बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई। विभाग ने कार्यक्रम के लिए स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को स्कूलों में लाइव दिखाया जाए। इसके लिए स्कूलों में प्रोजेक्टर और टेलीविजन आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल किया जाए।