Home Uncategorized तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ...

तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ से की बातचीत

0

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के संबंधों में जारी तनाव पर भारत की पैनी नजर है। इसी सिलसिले में विदेश मंत्री एस जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के बीच बातचीत हुई है। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच चल रहे घटनाक्रम ने बहुत गंभीर मोड़ ले लिया है, तनाव के स्तर को लेकर भारत गहराई से चिंतित है, भारत-ईरान ने एक दूसरे के साथ संपर्क बनाए रखने की बात की है। ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हमले में मारे जाने के दो दिन के बाद बाद दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत हुई है। सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण माहौल है। ईरान और अमेरिका के बीच टकराव में सबसे बड़ा खतरा आस-पास के मुल्कों के लिए है। जाहिर है कि इस टकराव का सीधा असर भारत पर भी पड़ेगा। इसको लेकर भारत दोनों पक्षों से तनाव कम करने की अपील के साथ ही हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ईरान अपने सैन्य कमांडर सुलेमानी की मौत के बदला लेने के लिए अमेरिकी या अमेरिका की संपत्तियों पर कोई भी हमला करेगा तो उसे ये बात याद रखनी चाहिए कि हमारे पास उसके 52 ठिकानों का पता है और यह सभी उसके निशाने पर हैं। बता दें कि शुक्रवार को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद ईरान समर्थित कुर्द बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और ईरानी मिलिशिया नेता अबू महदी अल-मुहांडिस के कापिले पर अमेरिकी ड्रोन ने मिसाइलें दागीं। अमेरिकी हमले मे इस दौरान सुलेमानी और अबू महदी अल-मुहांडिस की मौत हो गई।